कलक्टर ने किया मतदाता जागरूकता पोस्टरों का विमोचन
बाड़मेर, 21 मार्च।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत जागरूकता पोस्टरांे का विमोचन किया। इन पोस्टरांे का उपयोग लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदाताआंे को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए किया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटूरू, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा, उपखंड अधिकारी राकेश शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ एवं नोडल अधिकारी स्वीप मुकेश पचैरी ने पोस्टरांे का विमोचन किया। इस दौरान कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा के अलावा विभिन्न सरकारी विभागांे के साथ बैंकर्स, उद्योग केन्द्र समेत विभिन्न संगठनांे का सहयोग लिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि स्वीप गतिविधियांे के लिए जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ से संबंधित रिटर्निंग अधिकारियांे को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें