वित्तीय प्रबंधन एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करेंःमिश्रा
बाड़मेर, 21 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नियोजित श्रमिकांे को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं। यह बात मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने जिला परिषद सभागार मंे महात्मा गांधी नरेगा आपरेशनल गाइड लाइन 2013 के तहत ब्लाक संसाधन प्रशिक्षण के दौरान कही।
उन्हांेने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिए समय पर रिकार्ड संधारित किया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत से पंचायत समिति स्तर पर अगर रिकार्ड सुव्यस्थित तरीके से हो तो वित्तीय अनियमितता पर रोक लग सकती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने प्रतिभागियांे को महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 एवं आपरेशन गाइड लाइन 2013 के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोई ने लेखा संधारण के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि समायोजन के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारियांे के साथ लेखा कार्मिक एवं तकनीकी अधिकारी समायोजन करवाने का प्रयास करें। अधिशाषी अभियंता रंजन कुमार कंसारा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कार्याें के तकनीकी पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्याें के बारे मंे बताया। सहायक अभियंता अशोक गोयल एवं सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़ ने सामाजिक अंकेक्षण, शिकायतांे के निस्तारण, वित्तीय प्रबंधन एवं ईएफएमएस प्रणाली के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एक दिवसीय ब्लाक संसाधन प्रशिक्षण मंे बाड़मेर जिले की आठांे पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे, सहायक अभियंताआंे, लेखाकारांे एवं एमआईएस मैनेजरांे ने भाग लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top