पानी बचाओं पोस्टर का विमोचन,
बाड़मेर।
इंडिया एंगेस्ट वायलेंंस बाड़मेर के तत्वाधान में 'सेव द वाटर, सेव द लार्इफ अभियान का आगाज स्थानीय कानितसागरसूरि आराधना भवन में मुनि मुक्तप्रभसागर, मनीषप्रभ सागर एवं साध्वी सिद्धांजनाश्री व नीतिप्रभाश्री ने किया। इस अवसर पर मुनि मनीषप्रभसागर ने कहा कि आखिर हम जल को कल पर कब तक डालेगें तथा जल दोहन के यही हाल रहे तो आने वक्त बड़ा ही मुषिकल होगा। साध्वी सिद्धाजंनाश्री ने कहा कि जल की एक बूंद में वैज्ञानिकों के अनुसार 36450 चलते - फिरते जीव होते है इनकी हिंसा रोकने के लिए हमें जल को सहज कर उपयोग करना होगा। इंडिया एगेंस्ट वाइलेंस बाड़़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यों से लोगों में जल बचत एवं संरक्षण की भावना पैदा होगी तथा लोग को जल बचत के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा। बोहरा ने बताया कि आर्इएवी आगामी दिनों शहर भर में नल कनेक्षनों से बहने वाले व्यर्थ जल की बचत के लिए नल की टोंटियां लगाएगी। प्रवक्ता चन्द्रप्रकाष छाजेड़ ने बताया कि वर्तमान समय मे ंजल सकंट को देखते हुए हम सभी का नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्य बनता है कि हमें जल की बचत करना जरूरी नही तो आने वाले समय में हमें हर बूंद के लिए जंग करनी पड़ेगी। छाजेड़ ने बताया कि कुछ दिन बाद आने वाले होली पर्व पर हम रासायनिक रंगों का उपयोग नही करे तथा पानी की बचत कर अपने स्वास्थ्य एवं जल एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का प्रयास करें। इस दौरान बाड़मेर लार्इव संपादक प्रवीण बोथरा, कार्यक्रम संयोजक केवलचंद छाजेड़, लूणकरण धारीवाल, सम्पतराज सिंघवी, रमेष मालू, सह संयोजक कैलाष बोहरा, सुरेष वडेरा, कपिल मालू, अरविन्द बोथरा, मांगीलाल मालू, सुनिल बोथरा, सुनिल छाजेड़ सहित संस्था के समस्त कार्यकर्ता उपसिथत थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें