बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के चोहटन थानांतर्गत धनोणियों का तला से बिना लाईसेन्स के 6 किलो पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम को गिरफतार कर किया
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाप्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर धनाउ में मुलजिम पुनमाराम पुत्र रामजीराम जाट नि. धनोणियों का तला, श्रीरामवाला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 6 किलो पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर प्रकरण संख्या 63/14 धारा, 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें