पेड न्यूज की हो प्रभावी मानीटरिंग एवं रिकार्डिग
जैसलमेर,
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने शुक्रवार को कोष कार्यालय के उपर निर्मित कक्षो में मीडिया सर्टिफिकेषन एवं माॅनीटरिंग कमेटी सेल एवं पेड न्यूज प्रकोष्ठ का विधिवत् शुभारम्भ किया एवं एलसीडी टीवी का बटन दबाकर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया समाचारों का संचालन प्रारम्भ किया। इस माॅनीटरिंग सेल में पेड न्यूज के संबंध में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में आने वाले समाचार पत्रों की माॅनिटरिंग की जायेगी वही उन समाचारों की रिकाॅर्डिग भी की जायेंगी ताकि पेड न्यूज की स्थित होने पर उस खर्चे को प्रत्याषी व्यय में शामिल किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी सेल मे पेड न्यूज की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए एवं साथ ही यह भी निर्देष दिए कि न्यूज के रिकाॅर्डिग के संबंध में आवष्यक उपकरण लगा दे। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में राजनैतिक गतिविधियों एवं प्रत्याषियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों को भी बारीकी से देखे एवं उसकी रिकाॅर्डिग करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज पर पूरी नजर रखी जायेंगी। इसके साथ ही सोषल मीडिया का भी बारीकी से अवलोकन करने के निर्देष दिए एवं उसमें भी कोई भी पेड न्यूज का प्रकरण सामने आए तो उसे रिकाॅर्ड कर एमसीएमसी कमेटी में पेष करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज पर समाचार पत्रों में भी प्रकाषित होने वाले समाचारों पर ध्यान देने एवं उसकी कटिंग करने के निर्देष सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समाचार पेड न्यूज प्रतीत होता हो तो उसे एमसीएमसी कमेटी में रखे। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज के संबंध में संबंधित प्रत्याषी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा एवं वास्तव में पेड न्यूज का मामला बना तो पेड न्यूज का खर्चा प्रत्याषी के व्यय सीमा में जुडेंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा, रिटर्निग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर एवं सदस्य एमसीएमसी गजेन्द्र सिंह चारण, चुनाव व्यय माॅनिटरिंग के प्रभारी नरेन्द्र सिंह, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कविया, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास प्रहलाद सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें