टी-20 विश्व कप: पहले मैच में भारत ने पाक को दी मात
मीरपुर।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के ठोस शुरूआत के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने टी-20 विश्वकप के ग्रुप बी में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अपनी टीम को ठोस शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। उन्हें आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर उमर गुल ने सईद अजमल के हाथों कैच आउट कराया। धवन ने 28 गेंदों में 5 चौके की मदद से 30 रन बनाए।
धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का साथ देने के लिए आए। इससे पहले की दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान करते रोहित शर्मा ( 24 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
युवी एक बार फिर फेल
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने आए युवराज सिंह सिर्फ एक रन जोड़कर आउट हो गए। युवी को बिलावल भट्टी ने आउट किया।
युवराज सिंह के आउट होने के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने संभलकर खेलते हुए और कोई विकेट गंवाए बगैर टीम को 18.3 वें ओवर में ही जीत दिला दी।
पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल, बिलावल भट्टी और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया। 
पाकिस्तान ने बनाए 130 रन
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान का पहला विकेट कामरान अकमल के रूप में दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 9 के स्कोर पर गिरा।


कामरान अकमल (8) को भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट होना पड़ा। कामरान अकमल के आउट होने के बाद अहमद शहजाद का साथ देने के लिए मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी के लिए आए।


समय-समय पर भारत ने दिए झटके
इससे पहले की दोनों बल्लेबाज टीम की पारी को संभाल पाते 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज (15) पवेलियन लौट गए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया।


हफीज के आउट होने के बाद अहमद शहजाद भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और आगे निकलकर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए है। अहमद शहजाद ने 17 गेंद में 2 चौका की मदद से 22 रन बनाए।


मलिक ने पारी संभाली पारी
अहमद शहजाद के आउट होने के बाद शोएब मलिक उमर अकमल का साथ देने के लिए आए। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 97 रन तक ही पहुंचा पाए थे कि शोएब मलिक तेजी से रन जुटाने की कोशिश में लांग ऑफ में गेंद को हवा में खेल बैठे और वहां खड़े सुरेश रैना ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।


शोएब मलिक ने 20 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। शोएब मलिक के आउट होने के बाद शाहिद आफरीदी साथी खिलाड़ी उमर अकमल का साथ देने के लिए आए। दोनों बल्लेबाजों टीम के स्कोर में 5 रन ही जोड़ पाए थे कि उमर अकमल (33 रन,30 गेंद, 2 चौका) 17.2 वें ओवर में पवेलियन लौट गए।


आफरीदी हुए फेल
अकमल के आउट होने के बाद शाहिद आफरीदी का साथ देने शोएब मकसूद आए। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 114 रनों तक ही पहुंचा पाए थे कि शाहिद आफरीदी 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन लौट गए। शाहिद आफरीदी ने 10 गेंद में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए।


आफरीदी के आउट होने के बाद शोएब मकसूद का साथ देने के लिए बिलावल भट्टी आए। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 15 रन लेकर टीम के स्कोर को 130 के स्कोर पर पहुंचाया।


20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 21 के स्कोर पर शोएब मकसूद रन आउट हुए। इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/India-vs-Pakistan-ICC-World-Twenty20/1136454.html#sthash.ClQyMihp.dpuf

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top