अध्यापक ग्रेड II परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्षिता के साथ सम्पन्न कराए- जिला कलक्टर

जिला प्रषासन द्वारा परीक्षा के लिए की गई चाॅंक चैबन्द सुरक्ष व्यवस्थाएं

जैसलमेर, 19 फरवरी/ जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने जैसलमेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान लोक सेवा द्वारा 21 फरवरी से आयोजित की जाने वाली अध्यापक ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्षिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देष दिए। उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं से जुडे पर्यवेक्षकों, केन्द्राधीक्षको एवं सतर्कता दल के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध सुनिष्चित कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परीक्षा को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए इस परीक्षा को सम्पन्न कराए।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यापक ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा 2013 के परीक्षा तैयारी के संबंध में आयोजित केन्द्राधीक्षको, पर्यवेक्षको एवं सतर्कता दल के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी शंकरलाल, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ ओमप्रकाष के साथ ही परीक्षा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परीक्षा के दौरान पूर्ण चैकसी बरते एवं परीक्षा के समय कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग नही करें इसके लिए भी सतर्कता बरते। उन्होंने केन्द्राधीक्षको को निर्देष दिए कि वे परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था माकुल करे वही पानी आदि की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में रखे।
जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि परीक्षा केन्द्रो पर ब्लूट्थ से परीक्षार्थि किसी प्रकार से नकल नही करे उसके लिए परीक्षा केन्द्र में घूसने से पूर्व उनकी पूरी जाॅंच करें एवं किसी भी सूरत में मोबाईल केन्द्र के अन्दर नही लाने दें। उन्होनें परीक्षा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रा पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जायेगे एवं परीक्षा केन्द्रो पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे वहीं सतर्कता दल भी सभी केन्द्रो का सतत् निरीक्षण करते रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बैठक में बताया कि जिला मुख्यालय जैसलमेर में 12 परीक्षा केन्द्रो पर अध्यापक ग्रेड सैकण्ड की परीक्षा आयोजित होगी उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को प्रातः 10 बजें सेे 2 बजे तक एवं 22 सेे 25 फरवरी तक प्रातः 9 बजे से 11ः30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5ः30 बजे तक दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को एसबीके राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में दो पारी में आयोजित की जाने वाली परीक्षा का परीक्षा केन्द्र अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रहेंगा क्योकि महाविद्यालय में विष्व विद्यालय की परीक्षाएं उस दिन आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में है उन्हें सूचित किया जाता है कि वे परीक्षा के लिए सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक व निजी संस्थानों के केन्द्रो पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सूक्ष्म रूप से नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रो पर समस्त गतिविधियों की विडियोंग्राफी करवाई जायेगी विषेष रूप से प्रष्न पत्र खोलते एवं बन्द करते समय अवष्य ही विडियोंग्राफी करवाने का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाकेन्द्रो पर परीक्षा से पूर्व कडे सुरक्षा जाब्ते के साथ प्रष्न पत्र समय पर भिजवा दियें जायेगे।
अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी के.पी. सिंह ने परीक्षा से संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि उनकी पालना करते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराए। बैठक में परीक्षा व्यवस्था से जुडे सभी अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top