ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए पत्रकार बन्धुओं से प्रविष्टियां आमंत्रित
जैसलमेर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) के लोक प्रिय ग्रामीण भित्ती पत्र ‘‘ग्राम गदर‘‘ के प्रकाषन के 32 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2013 के दौरान श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए आवेदन पत्र 31 मार्च 2014 तक आमंत्रित किये गये है। पुरूस्कार के लिए प्रविष्टियां कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) डी-217, भास्कर मार्ग, बनीपार्क, जयपुर 302016 राजस्थान जयपुर के पते पर भेजे। 
कट्स के बद्रीनारायण शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्रामीण संचार के क्षेत्र में लेखन और उत्कृष्ठ पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उदेष्य से ग्रामीण पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए पत्रकार बन्दुओं से प्रविष्टयां आमंत्रित की गई है। इस बार का मुख्य विषय ‘‘बढती महंगाई से परेषान आमजन‘‘ होगा। इस पत्रकारिता पुरूस्कार के अन्तर्गत निर्णायक मण्डल द्वारा चुने गए किसी भी एक पत्रकार को 10 हजार रूपयें का नगद पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रविष्टिया भेजते समय अपना पूरा नाम व पता पिनकोड सहित, टेलीफोन व मोबाईल नम्बर, पत्रकारिता के लिए जिस समाचार पत्र से जुडे है/थे। या स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहें है तथा कब से पूर्ण विवरण सहित भेजे। वर्ष 2013 के दौरान बढती महंगाई से परेषान आम जन विषय पर विभिन्न समाचार पत्रों में छपे लेख व खबरो की प्रेस कंटिग व अन्य संबंधित दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top