ग्राम पंचायत सांकडा में रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देष 
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने मंगलवार को सायं ग्राम पंचायत सांकडा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभा भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देष दिए। ग्रामीणों द्वारा रात्रि चैपाल में रास्तों पर लोगो के द्वारा किए गए अतिक्रमणों के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया इसे जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लिया एवं सरपंच व वार्ड पंचों को कहा कि वे ग्राम सभा में इसके संबंध में प्रस्ताव लेकर शीघ्र ही जिन लोगो द्वारा रास्तों पर अतिक्रमण किये गये है उनको हटाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसके लिए वे ग्राम सेवक को पाबंद कर दे।
जिला कलक्टर मीना ने रात्रि चैपाल में ग्राम पंचायत क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, आंगनवाडी पौषाहार व्यवस्था, राषन वितरण प्रणाली व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, तहसीलदार रोहित चैहान, सरपंच सांकडा लूणाराम भील, उप सरपंच मोहनलाल, वार्ड पंच बालू खां, कूप सिंह, बबरू खां के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विधवा कमला के लिए वरदान साबित हुई रात्रि चैपाल

सांकडा में आयोजित हुई रात्रि चैपाल विधवा श्रीमती कमला के लिए तो वरदान ही सिद्ध हुई। विधवा कमला ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष कर आग्रह किया है कि उसके घर के सामने वाले रास्ते पर लोगो ने जबरदस्ती अतिक्रमण कर रखा है। जिला कलक्टर ने विधवा के प्रति सवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही तत्काल पटवारी को भेजा एवं रास्ते की जाॅंच पडताल के निर्देष दिए। पटवारी द्वारा जाॅंच करने पर पाया की वास्तव में उसके घर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण है इसे गम्भीरता से लिया एवं सरपंच को निर्देष दिए कि वे कल ही इस अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही उसने अपने दो पुत्रों को आर्थिक सहायता दिलाने का भी आग्रह किया तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही समाज कल्याण अधिकारी जयप्रकाष को निर्देष दिए कि वे इनके बच्चों के पालनहार योजना में आवेदन भरवाकर उन्हें सहायता की स्वीकृति जारी कर दें। इसप्रकार विधवा कमला के लिए यह रात्रि चैपाल राहत का पैगाम लेकर आई।

विधवा टेमो दैवी को मिला शौचालय का लाभ 

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष विधवा श्रीमती टैमो देवी ने उसके शौचालय निर्माण करवाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसके शौचालय निर्माण की स्वीकृृति जारी कर दे। रात्रि चैपाल में काफी लोगो ने बीपीएल में नाम जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक एवं पटवारी को निर्देष दिए कि वे बीपीएल सर्वे सूची 2002 में जिन लोगो के नाम है एवं वे वास्तव में गरीब है तो उसकी अपील तैयार कर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेष करें ताकि उन्हें बीपीएल सूची में जोडा जा सकें।

15 दिन में पोल पर खीचे विद्युततार

रात्रि चैपाल में सदरासर, फतेहनगर के ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र पेष के जिला कलक्टर से आग्रह किया कि उनके घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए पोल लगा दिये गये है लेकिन तार चोरी होने के कारण विद्युत कनेक्षन नही हो रहा है इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे 15 दिवस में विद्युत तार खीचकर लोगो को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाही करे।

खुदेंगे हैण्डपम्प मिलेंगा मीठा पानी

रात्रि चैपाल में फतेहनगर, सदरासर एवं आस-पास की ढाणियों के लोगो ने पानी की समस्या से अवगत करवाया एवं हैण्डपम्प खुदवाने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिन ढाणियों एवं गांवों में हैण्ड पम्प की फिजिबल्टी है वहां हैण्डपम्प खोदने के प्रस्ताव लेकर स्वीकृति जारी करवाने की कार्यवाही करे ताकि लोगो को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो।

हरजीराम नाडी खुदाई का कार्य होगा स्वीकृत, मिलेगा रोजगार

रात्रि चैपाल में फतेहनगर के लोगो ने महानरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने एवं कार्य स्वीकृत कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही सरपंच एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिए कि वे हरजीराम की नाडी खुदाई का कार्य का प्रस्ताव लेकर इस कार्य की स्वीकृती जारी कर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

घरेलू बिजली बिल सही करें

रात्रि चैपाल में मगणियार बुलेखां ने बाल लोक कलाकारों को प्रषिक्षण देने के लिए कलाकार भवन उनके मौहल्ले में निर्माण कराने का जिला कलक्टर से आग्रह किया। जिला कलक्टर ने पूरी सवेदनषीलता बताते हुए एम पावंर के प्रबन्धक को निर्देष दिए कि वे तीन दिवस में इस संबंध में एम पावंर के माध्यम से कोई भवन निर्माण की कार्यवाही हो सकती हो तो करके उन्हें सूचित करे। इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने घरेलू बिजली के बिल अधिक आने के संबंध में षिकायत की तो जिला कलक्टर ने सहायक अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे इन बिलों की जाॅंच करवाकर सही बिल जारी करने की कार्यवाही करे।

बाईपास के लिए बनाए प्रस्ताव

रात्रि चैपाल में सांकडा के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में से होकर बडे ट्रोले निकल रहे है जिससे कई बार दुर्घटना भी हो गई है इस लिए सांकडा के पास पुराने बने ग्रेवल सडक के बाई पास से ट्रको को जाने की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग पोकरण को निर्देष दिए कि वे इसकी जाॅंच करके आवष्यक प्रस्ताव तैयार कर पेष करें ताकि बाई पास की सडक निर्माण के लिए कार्यवाही कराई जा सकें। रात्रि चैपाल में सदरासर के लोगो ने एएनएम की सुविधा नही होने की षिकायत की तो जिला कलक्टर ने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के प्रजापत को निर्देष दिए कि वे सप्ताह में दो दिवस एएनएम को सदरासर में रोगियों के उपचार के लिए उपस्थित होने के लिए पाबन्द कर दे।

सुकून भरी रही रात्रि चैपाल

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी समस्याएं रखी। कई समस्याओं का मौके पर निराकरण होने से लोगो को राहत भी मिली। इस प्रकार सरपंच एवं ग्रामीणों ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा ली गई रात्रि चैपाल से उन्हें सुकून मिला है एवं इससे कई गरीब परिवारों का भला भी हुआ है। सरपंच लूणाराम ने इसके लिए जिला प्रषासन का आभार भी जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top