सूर्य सप्तमी महोत्सव का समारोहपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ
जैसलमेर,
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गुरुवार को गड़सीसर सरोवर स्थित शाक द्वीपिय मग भोजक बगैजी में सूर्य सप्तमी महोत्व का हर्षोल्लासमय वातावरण में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री पुरुषोषम श्रीमाली के मंत्रौच्चार के साथ विधिवत् सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना की गई। सूर्य सप्तमी के दौरान अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के साथ ही समाज के अन्य गणमान्य मौजीज लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष शाक द्वीपिय मग भोजक राणीदान सेवक ने बताया कि सूर्य सप्तमी के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के तहत बालक-बालिकओं के मध्य जलेबी रैस और गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिताएॅं प्रायोजित की गई। विजेता प्रतियोगी बालक-बालिकाओं को युआईटी पूर्व अध्यक्ष तंवर द्वारा नकद राषि पारितोषित के रुप में प्रदान की गई।
इस दौरान समाज कार्यो में उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय सेवाएॅं प्रदान के लिए समाज के महानुभावों और टेंट की सुचारु व्यवस्था प्रदत्त करने के लिए हरिवल्लभ शर्मा के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान समाज के नखतमल सेवक , मांगीलाल सेवक तथा राणीदान जी ने अपने -अपने सकारात्मक विचार प्रकट किए। सूर्य सप्तमी के अवसर पर चिंतामणी शर्मा, विठ्ठलदास सेवक ,बंषीलाल का कार्यक्रम के सफल आयोजन विषेष सहयोग रहा।
इस दरम्यान मधूसूधन शर्मा , जुगलकिषोर ,राधेष्याम शर्मा , डाॅ. सरौज शर्मा , षिवलाल सेवक ,गिरीराज आदि उपस्थित थे। इसमें अच्छी संख्या में समाज के महिला -पुरुषों ने बढ़चढ कर उत्साह के साथ भाग लिया।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें