फसलों की तारबंदी कार्य को नरेगा में शामिल करने के लिए केन्द्र को भेजा प्रस्ताव
जयपुर, 6 फरवरी।
कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में बताया कि किसानों की फसलों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ÓÓफेन्सिंगÓÓ व तारबन्दी के कार्य को नरेगा योजना में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया हैं।
सैनी ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि फसलों के तारबंदी कार्य को नरेगा योजना की गाइडलाइन्स के तहत ही कराया जाना प्रस्तावित है। इसमें किसान द्वारा अपने हिस्से की राशि दी जायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही की जायेगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि 340 लाख हैक्टेयर क्षेत्र वाले राजस्थान का एक तिहाई भाग वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि रोजड़ो, नीलगायों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं और अक्सर किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के तहत किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा पंहुचाये जाने वाले नुकसान से बचाने के लिए वर्तमान में कोई योजना नहीं है। इस संबंध में भी केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें