चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के सभी प्रयास किये जायेंगे - राजेन्द्र राठौड
जयपुर, 6 फरवरी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में बताया कि राज्य में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने जानकारी दी की राजस्थान लोक सेवा आयोग के मायध्म से हाल ही में 216 चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है।
राठौड ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए और चिकित्सकों की नियुक्ति करने के भी प्रयास किये जा रहे है। साथ ही निजी क्षेत्र के चिकित्सकों की सेवाओं को राजकीय चिकित्सालयों में लेने के भी प्रयास किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सही है कि राज्य में चिकित्सकों की कमी के कारण चिकित्सा सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर निदेशालय में ही 3 हजार 46 चिकित्सकों के पद रिक्त है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टॉडगढ़ के चिकित्सालय में वर्तमान में 16 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में रंग-रोगन एवं अन्य कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां शीघ्र ही एक चिकित्सक को भेज कर जांच करायी जा जायेगी और जो कमी एवं खामी होगी, उसे दूर किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें