महेता एडिशनल गोर्वनमेंट कॉउंसलर नियुक्त
बाड़मेंर
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेष सहसंयोजक नन्द किशोर मेहता को राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में एडिषनल गोर्वनमेंट कॉउंसलर नियुक्त किया गया है। मेहता को प्रदेष के गृह विभाग एवं चिकित्सा विभाग का अधिवक्ता नियुक्त किया है। विधि प्रकोष्ठ के सयोजक अधिवक्ता रमेश गौड़ ने बताया की महेता की नियुक्ति पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ बाड़मेर के कार्यकर्ता अधिवक्ताओं ने खुषी जाहिर करते हुए प्रदेष की यषस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री वसुधरा राजे सिधिया का आभार जताया। मेहता ने सन् 2000 में बाड़मेर में वकालात का कार्य प्रारम्भ किया, वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में वकालात कर रहे है और भारतीय जीवन बीमा सहित विभिन्न संस्थाओं और विभाग के पैनल एडवोकेट भी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें