आईसीटी के तीसरे चरण में चयनित स्कूलों की सूची प्राप्त, दिशा-निर्देश में कुछ भी नहीं
आनंद एम. वासु
जैसलमेर,
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुराम मीना ने बताया कि जैसलमेर जिले के चयनित 22 विद्यालयों में आईसीटी का तीसरा चरण शीघ्र ही शुरू हो रहा है। हालांकि विभाग के साथ करार करने वाली सेवा प्रदाता फर्म ने उपकरण व आवश्यक सामग्री अभी नहीं पंहुचाई है और न ही इस सम्बन्ध में विभाग से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है, केवल चयनित स्कूलों की सूची प्राप्त हुई है ।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रभूराम मीना ने बताया कि अब तक जिले में आईसीटी के दो चरणों में 30 स्कूल लाभांवित हो चुके है। जबकि तीसरे चरण में 22 स्कूलों में मार्च के अंत तक विद्यार्थी कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेना शुरू कर देंगे। तीसरे चरण की सफल क्रियान्विति और योजना के उद्देश्य से संस्था प्रधानों को रूबरू कराने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा जाएगा।
आईसीटी योजना का प्रथम चरण अगस्त 2008 से 20 विद्दालयों में शुरु हुआ था। इनमें सभी उच्च माध्यमिक विद्दालय थे जिन्हें आईसीटी योजना के अन्तर्गत जोड़ा गया । इस चरण की अवधि जून 2013 तक थी और इस जिले की 20 स्कूलें चयनित थी।
आईसीटी योजना का द्वितीय चरण सितम्बर 2010 से जिले की 10 विद्दालयों में शुरु हुआ जिन्हें आईसीटी योजना के अन्तर्गत जोड़ा गया हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें