बोलेरो  की टक्कर से बालक की मौत और ग्रामीणो ने लगाया सड़क जाम 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुड़ला गांव मे सड़क पार कर रहे बालक को बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।
शनिवार को सिणधरी रोड पर सड़क पार करने के दोरान टक्कर मारने से बालक गभीर रूप से घायल हो गया और जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया।  जोधपुर जाने के दोरान बालक ने दम तोड़ दिया।  और टक्कर मार  कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 
मोके पर उपस्थित लोगो ने बताया की घायल अवस्था मे बालक को आस पास के लोग राजकीय चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर कर दिया। घायल बालक को परिजन जोधपुर ले जा रहे थे जिन्होने बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सिणधरी जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगो से समझाइस कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार जितेद्रसिंह पुत्र दातारसिंह जाति राजपुत उम्र 12 वर्ष निवासी कुड़ला जो सड़क पार कर था सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने बोलेरो पिकअप को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top