बीकानेर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने की मांग :  मेघवाल 

जयपुर, 19 फरवरी। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने लोक सभा में नियम 377 के तहत बीकानेर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने की मांग रखी। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा कि भारत सरकार के पासपोर्ट सेवा को विकेन्द्रीकृत करने की दृष्टि से एक राज्य में राजधानी के अतिरिक्त अन्य स्थानों के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के निर्णयानुसार राजस्थान में जयपुर के अतिरिक्त जोधपुर और सीकर की तरह बीकानेर में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला जाना चाहिए। 
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर राज्य का एक संभाग मुख्यालय है। बीकानेर क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट जारी करवाने के लिए सीकर आना पड़ेगा, जबकि सीकर एवं जयपुर की दूरी केवल 110 किलोमीटर ही है और बीकानेर व सीकर के बीच की दूरी 220 किलोमीटर है तथा यदि श्रीगंगानगर की दूरी देखी जाये तो सीकर 460 किलोमीटर दूर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यदि बीकानेर संभाग के लोगों को यह सुविधा देनी ही है तो पासपोर्ट सेवा केन्द्र का कार्यालय बीकानेर में ही खुलना चाहिए जिससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू एवं नागौर जिले के नागरिकों को भौगोलिक दूरी कम होने की वजह से लाभ प्राप्त हो सकें। बीकानेर को सीकर के साथ जोडऩे का कोई औचित्य नहीं है। यदि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर के पासपोर्ट धारकों की संख्या की जानकारी करेंगे तो यह संख्या भी सीकर जिले के पासपोर्ट धारकों से अधिक रहेगी और बीकानेर इन पांचों जिलो के भौगोलिक दृष्टि से सेन्टर में स्थिति है।
बीकानेर सांसद ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से मांग की कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र बीकानेर में पुन: चालू किया जाये जिससे राजस्थान के सभी निवासियों को विकेन्द्रीकृत पासपोर्ट सेवा का लाभ प्राप्त हो सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top