केवलादेव राष्ट्रीय पार्क में प्राकृतिक पानी की आवक बढ़ाने के प्रयास होंगे -मुख्यमंत्री
जयपुर,।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि केवलादेव राष्ट्रीय पार्क में प्राकृतिक पानी की आवक बढ़ाने की कोशिश की जायेगी। सरकार इस पार्क के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्रीमती राजे ने बुधवार को भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय पार्क का अवलोकन करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां विकास की बहुत सम्भावनाएं हैं। यहां देश-विदेश से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले कार्यकाल में इस पार्क को जीवित रखने के लिये गोवर्धन ड्रेन के माध्यम से पानी की व्यवस्था की थी।
पक्षियों की क्रीड़ाओं को दूरबीन से निहारा
श्रीमती राजे ने पार्क का अवलोकन कर वहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की क्रीड़ाओं को दूरबीन से निहारा और उनके कलरव में गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने इस विश्व प्रसिद्घ पक्षी विहार में पायथन, स्पॉटेड डियर व नील गाय के अलावा पेंटेड स्टॉर्क, परपल, मुरहेन, कूट, पिंटेल, शोवेलर, पेलिकन, लार्ज कोरमेंट, ग्रे हेरॉन, इंडियन मुरहेन, बारहेडेड गीज, ग्रे लेग गीज, लेसर विसलिंग रियल, ग्लोसी आईबिश सहित विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की क्रीड़ाओं को देखा।
श्रीमती राजे को वन्य जीव फोटोग्राफर श्री नवीन शर्मा ने पार्क के फोटोग्राफ्स भेंट किये। मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा खींचे गये छायाचित्रों की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री से पार्क में आस्ट्रेलिया के रोटरी क्लब के दल और अन्य पर्यटकों ने भी मुलाकात की।
महाराजा सूरजमल को श्रद्घासुमन अर्पित किये
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इससे पहले भरतपुर स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष श्रद्घासुमन अर्पित किये। विधायक विजय बंसल, श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा एवं जगत सिंह ने भी महाराज सूरजमल को श्रद्घांजलि दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें