मैकुलम के शतक के बावजूद भारत मजबूत
वेलिंगटन।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में भारत जीत से सिर्फ पांच कदम दूर है।
लेकिन कप्तान मैकुलम और वॉटलिंग की जुझारू पारी की बदौलत न्यूजीलैंड दूसरी पारी में छह रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
एक समय भारतीय टीम 94 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर तीसरे दिन ही मैच में जीत का मन बना चुकी थी। लेकिन कप्तान ब्रैंडर मैकुलम (नाबाद 114 रन) और बी जे वॉटलिंग (नाबाद 52 रन) की शानदार पारियों ने भारत को जीत से दूर करते हुए भारत पर बढ़त हासिल कर ली।तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे।
मैच के तीसरे दिन के शुरूआत में भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा और दूसरे दिन के एक विकेट के 24 रन से आगे खेलने आई न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी में पवेलियन पहुंचाया। लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने लय खो दी।
दूसरे दिन जहीर खान ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया था। उसके बाद तीसरे दिन भी जहीर का कहर जारी रहा और तीसरे दिन भी दो विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी ओर रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा
इशांत शर्मा ने तेज गेंदबाजी के मुफीद हालात का बखूबी फायदा उठाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (51 रन देकर छह विकेट) किया जिससे भारत यहां दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में महज 192 रन पर समेटकर अच्छी स्थिति में पहुंचा दी।
पहली पारी में न्यूजीलैंड को 192 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाकर 246 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से आजिंक्या रहाणे ने शानदार 118 रन, शिखर धवन ने 98 और कप्तान धोनी ने 68 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में 246 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए थे।
खेल खत्म होने तक केन विलियमसन 4 रन और हामिश रदरफोर्ड 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले जहीर खान ने पीटर फल्टन (1) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी।
खराब शुरूआत के बाद संभला भारत
न्यूजीलैंड को मामूली स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम की शुरूआत खरब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
एक विकेट गिरने को बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर भारत को शुरूआती झटके से उबार दिया। हालांकि पुजारा ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 19 रन बनाकर ट्रेट बोल्ट के शिकार हुए।
इशांत शर्मा ने शिखर धवन के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी कर भारत को खतरे से उबारा। इशांत शर्मा 26 रन बनाकर बोल्ड की गेंद पर आउट हुए। उसके बाद शिखर धवन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 98 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए।
उसके बाद रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर विराट कोहली और आजिंक्या रहाणे ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कोहली भी 38 रन बनाकर आउट हो गए।
छह विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को महबूत स्थिति में पहुंचा दिया। धोनी 68 रन बनाकर बोल्ट के शिकार हुए।
रहाणे ने शानदार शतक लगाते हुए 118 रनों की पारी खेली। रहाणे को टिम साउदी ने बोल्ट के हाथों कैच कराकर भारत को नौवां झटका दिया। रहाणे के अलावा रविंद्र जडेजा ने 26 और जहीर खान ने 22 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में न्यूजीलैंड को 192 पर समेटा
इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 192 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया था।
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। इशांत के अलावे भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत दिलाई और न्यूजीलैंड ने 26 के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए।
इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड को शुरूआती तीन झटके देते हुए हामिश रदरफोर्ड, पीटर फल्टन और टॉम लथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें