श्रमिकों से भुगतान की कि पूछताछ, मस्टररोल से ली हाजरी
जैसलमेर
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने रविवार को पंचायत समिति क्षेत्र में महानरेगा कार्यो एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नरेगा कार्यो पर श्रमिकों से भुगतान के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर भुगतान मिल रहा है। निरीक्षण के समय विकास अधिकारी सम समिति रामनिवास बाबल भी साथ में थे।
नरेगा कार्यो का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिला कलक्टर मीना ने ग्रामपंचायत खुहड़ी में महानरेगा के तहत संचालित कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने खुहड़ी में चल रहे नाडी खुदाई एवं आड बंधाई रुपेरी धौबा का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां 70 श्रमिक स्वीकृत है, मौके पर मस्टररोल से ली गई हाजरी के समय 52 श्रमिक उपस्थित पाए गये एवं बाकी श्रमिकों की मस्टररोल में अनुपस्थिति लगी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने नाडी खुदाई मेघवालों की कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां स्वीकृत 66 श्रमिकों में से मस्टररोल से हाजरी लेने पर 32 श्रमिक उपस्थित पाए गये एवं बाकी श्रमिकों की अनुपस्थित दर्ज थी। उन्होंने कार्यस्थल पर जोब कार्ड भी देखें।
मस्टररोल से मौके पर ली हाजरी
जिला कलक्टर ने नाडी खुदाई कार्य टीकमटोपा का भी निरीक्षण किया। जहां स्वीकृत 45 श्रमिकों में से वक्त निरीक्षण मस्टररोल द्वारा ली गई हाजरी के अनुसार 31 श्रमिक मौके पर कार्यरत पाए गए एवं 14 श्रमिकों की मस्टररोल में अनुपस्थिति दर्ज थी। इसी प्रकार नाडी खुदाई कार्य सकूरी का भी निरीक्षण किया गया। इसमें स्वीकृत 19 श्रमिकों में से 9 श्रमिक उपस्थित पाए गए एवं बाकी श्रमिकों की मस्टररोल में मेट द्वारा अनुपस्थिति दर्ज की हुई थी।
कार्य स्थल पर लगाए बोर्ड
जिला कलक्टर मीना ने मेट को निर्देष दिये कि वे कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित विवरण सहित बोर्ड डिसप्ले करें वहीं बच्चों के पालने के भी व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने कार्य स्थल पर आवष्यक दवाईयों की जानकारी ली एवं मेट के पास उपलब्ध दवाईयों को भी देखा। उन्होंने मेट को निर्देष दिए कि वे ए.एन.एम या डाॅक्टर से किस बीमारी की कौनसी दवाई देनी हैं उसके उपर उसकी परची चिपका दें ताकि सही दवाई श्रमिक को समय पर दी जा सकें।
श्रमिकों के सही कराएं खाता संख्या
निरीक्षण के दौरान नाडी खुदाई कार्य टीकमटोपा पर महिला श्रमिक श्रीमती सीता ,मूमल ,भोजा ने जिला कलक्टर को बताया कि उन्हें दो सप्ताह का भुगतान नहीं मिला है। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक से भुगतान की पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि खाता संख्या सही नहीं होने से भुगतान नहीं मिला है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे इनके खाता संख्या पोस्ट आॅफिस में सही दर्ज करवा कर अतिषीघ्र इनका भुगतान खातों में जमा करवाने की कार्यवाही करें।
साक्षर महिला के मस्टररोल में कराएं हस्ताक्षर
जिला कलक्टर ने श्रमिकों से पूछा कि उसमें से कितनी महिलाएॅं साक्षर हैं तो प्रत्येक कार्य पर दो-तीन महिलाओं ने कहा कि वे साक्षर है। मस्टररोल जांच में सभी श्रमिकों द्वारा अंगूठे किए गये पाए तो जिला कलक्टर ने मेट को हिदायत दी कि जो श्रमिक हस्ताक्षर करना जानती हैं उनके मस्टररोल में हस्ताक्षर ही करावें।
स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सिपला का भी निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध दवाईयों की भी जानकारी ली। साथ ही जननी सुरक्षा कार्यक्रम ,टीकाकरण की भी जानकारी ली। ए.एन.एम.खजानी पूनीया ने बताया कि हाल ही में इस स्वास्थ्य केन्द्र का जननी सुरक्षा कार्यक्रम में चयन हुआ है , लेकिन डिलीवरी कक्ष नहीं है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सम समिति रामनिवास बाबल को निर्देष दिए कि वे उप स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलीवरी कक्ष के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर इसकी स्वीकृति जारी करें।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहड़ी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कम्पाउन्डर को निर्देष दिए कि वे केन्द्र पर सही ढंग से रंग-रौगन कराएँ। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र , ओपीडी के बारे में भी जानकारी ली। सरपंच खुहड़ी तनेरावसिंह सौढ़ा ने स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम लगाने का आग्रह किया। उन्होंने जिला कलक्टर ने आग्रह किया कि खुहड़ी में बेरियाँ मीठे पानी की हैं उसकी खुदाई एवं मरम्मत के लिए बजट आवंटन करावें ताकि इन बेरियों से लोगों को मीठा पानी उपलब्ध हो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें