कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे
बाड़मेर। 
भाजपा सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं जैसे रिफायनरी, मेट्रो सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, मुफ्त दवा योजना को बंद करने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आगामी 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे स्टेच्यू सर्किल पर धरना देकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने जो लोककल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी उनको समीक्षा के नाम पर वसुंधरा सरकार लंबित रखते हुए उनका दायरा घटाने में लगी है जिसे कांग्रेस बंद नहीं होने देगी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 18 फरवरी को प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से स्टेच्यू सर्किल तक रैली के रूप में जाएंगे। उन्होनें इस रैली में बाड़मेर जिले से जिला एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top