अध्यापकII ग्रेड परीक्षा  निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रातः 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु अति. जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) पृथ्वीराज दवे को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर 28 परीक्षा केन्द्रों पर 8550 तथा उपखण्ड मुख्यालय बालोेतरा पर 13 परीक्षा केन्द्रों में 2950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेश कुमार शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी (ओएनजीसीएल) नखतदान बारहट,, उपखण्ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चैहटन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुरेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी बायतु आलोक जैन, उपखण्ड अधिकारी सिवाना श्रीमती गोमती शर्मा एवं राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए सात सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे।
उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 19 से 20 फरवरी तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों को प्रातः 7.00 से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानों को बन्द रखने के निर्देश
बाडमेर। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट भानु प्रकाश एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर 21 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रातः 8.00 से सायं 6.00 बजे तक समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों (मशीनरी) को प्रतिबंधित करने के आदेश दिए है।
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने बताया कि जिले में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड ाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रातः 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उन्होने विशेष जांच दल में नियुक्त अधिकारियों को परीक्षा दिवसों को जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। आदेश की अवहेलना करने पर दोषियों के विरूद्ध विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top