सालाना जलसा शनिवार को , मानवेन्द्र सिंह होगे ख़ास मेहमान
बाड़मेर
शिव के जुनेजो की बस्ती में स्थित मदरसा फैजे जकरिया में शनिवार कि रोज सालाना जलसे और कोमी एकता का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में शिव विधायक बटोर खास मेहमान मौजूद रहेगे। मदरसा फैजे जकरिया मदरसा कमेटी के अध्यक्ष कारी कईमुद्दीन ने बताया कि जश्ने गौसुलवरा व कौमी एकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 15 फरवरी को रखा गया है इस कार्यक्रम में यहा ताकिं ले रहे बच्चो के अल्वा आस पास के गावो के सेकड़ो लोग शरीक होंगे। इस आयोजन के साथ साथ कोमी एकता का कार्यकर्म भी रखा गया है। मदरसा सदर कारी कायम दीन के अनुसार इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह भाजपा नेता मौलाना ताज मौहम्मद पुर्व सदर असरफ अल्ली खिलजी समाज सेवी मुराद मेहर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटड़ा अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अल्ली सहीत कई मुस्लिम नेता उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागृति व शिक्षा के प्रति जगरुक कीया जाएगा । कार्यक्रम 15 फरवरी को सुबह 11 बजे व सांय 2 बजे आयोजित कीया जाऐगा । सांय दो बजे होने वाले कार्यक्रम में उल्लेमाओ की तकरीर होगी जिसमें मुफ्ती मौलाना शोएब आलम लुणी सरीफ मौलाना ताज मौहम्मद सहीत कई उल्लेमाओ व बच्चौ का कार्यक्रम होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें