आप के इस्तीफे की रिपोर्ट उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी
आप के इस्तीफे की रिपोर्ट उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजीनई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शुक्रवार को इस्तीफा दिए जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने शनिवार को इस्तीफे की रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी। 
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली को राष्ट्रपति शासन के तहत रखना है या विधानसभा भंग कर दोबारा चुनाव कराए जाएं, इसपर अंतिम निर्णय के लिए उपराज्यपाल जंग ने केद्रीय गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति के पास रिपोर्ट भेजी है। इस्तीफा सौंपने के बाद केजरीवाल कैबिनेट ने लोक सभा चुनावों के साथ ही दिल्ली के चुनाव भी करवाने की सिफारिश की है। 
सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के इस्तीफे के साथ राष्ट्रपति को तत्थयात्मक रिपोर्ट भेजी है। गौरतलब है कि कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध के चलते जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर आप सरकार को विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद शुक्रवार रात को अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। 
केजरीवाल ने जंग से मिलकर विधानसभा भंग कर, दोबारा से चुनाव करवाने की सिफारिश की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top