सम के लहरदार रेतीलों धोरों पर उमड़ा सैलानियों का ज्वार
जैसलमेर, 14 फरवरी/ जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरु महोत्सव का समापन शुक्रवार 14 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरो पर माघ पूर्णिमा की चाॅंद तले भव्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ हो गया।
समापन समारोह में जिला कलक्टर एन.एल.मीना, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर सुनील दत्त., एयरकमाण्डों चन्द्रमौलि, अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह, पर्यटनविभागीय सहायक निदेशक विकास पण्ड्या के साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों की संख्या में देशी विदेशी सैलानियों की साक्षी में सांस्कृतिक संध्या में चार चाॅंद लग गए।
सांस्कृतिक संध्या में ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत भव्य एवं आकर्षक लोक गीतों एवं लोक नृत्यों ने दर्शको को मोहित कर दिया। सम के लहरदार मखमली रेतीले धोरों पर देश-विदेश के कोने-कोने से आए पर्यटकों के जमघट आवागमन से रंग बिरंगा सा दिखाई देने लगा।
सांस्कृतिक संध्या में जोधपुर के प्रसिद्ध कालबेलिया पारसनाथ एण्ड पार्टी के संगीत निर्देशन में कालबेलिया नृत्यागंनाओं द्वारा बीन की धुन, डफली की ताल एवं ढोलक की थाप पर नागिन की तरह बलखाती हुई शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकांे की वाह वाही लूटी।
इस अवसर पर बाड़मेर के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी ने विरह का गीत कुरजा पेश किया वहीं गोकुल चैधरी एण्ड पार्टी ने सिर पर चरी में अग्नि प्रज्वलित कर अग्नि नृत्य पेष कर दर्षकों को अचम्भित सा कर दिया।
इस सांस्कृतिक सांझ में पाली जिले के पादरली कीे श्रीमती दुर्गादेवी एण्ड पार्टी द्वारा बाबे की स्तुति पर हाथ एवं बाजुओं में मंजीरों की झनकार के साथ तेरहताली नृत्य की बहुत ही शानदान प्रस्तुति दी। भरतपुर के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार नरुददीन एण्ड पार्टी ने ढोलक की लय ताल पर भपंगवादन के साथ हास्य व्यंग्य पर गीत पेष कर दर्षकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।
माघपूर्णिमा के उफनते चाँद तले इस सांझ में अलवर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार बन्नेसिंह एण्ड पार्टी ने रिंग भवई नृत्य की रोचक प्रस्तुति पेष की जिसे दर्षकों ने दाद दी। अलवर के ही ख्यातनाम कलाकार समूह सुषीला एण्ड पार्टी की खारी डांस की प्रस्तुती भी बहुत ही अच्छी रही।
सांझ में भरतपुर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार अषोक एण्ड पार्टी द्वारा फूलों की होली नृत्य कर पूरे माहौल को फाल्गुनी बना दिया। कार्यक्रम में जैसलमेर के अन्र्तराष्ट्रीय लोक कलाकार एवं क्विन हरीष के नाम से जाने वाले हरीष एण्ड पार्टी ने राजस्थानी लोकगीतों पर अपनी जगप्रसिद्ध प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में हींडालगोल के उमराव खां एण्ड पार्टी ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर सभी को मोहित कर दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ जैसलमेर की संगीत संस्था नाद स्वरम की सुनीता पुरोहित एण्ड पार्टी द्वारा मूमल गीत प्रस्तुत किया गया।
आतिषबाजी के नजारों ने दर्षकों की आंखों को आकाष की तरफ खींच लिया
सम के लहर रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक संध्या के समापन पर शानदार रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई जिससे पूरा आसमान टिमटिमाती रोशनी से झिलमिला उठा। कार्यक्रम का संचालन जफर खां सिंधी ने किया वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री गुलनाज खां ने की। कार्यक्रम के अन्त में जिला कलक्टर एनएल मीना ने मरू महोत्सव को आशातीत सफल बनाने में बीएसएफ, एयरफोर्स, पुलिस, पर्यटन, सम विकास संस्था सहित तमाम संस्थाओं, सहयोगियों और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया। पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम को हजारों दर्शको ने उत्साह से देखा एवं कार्यक्रमो को अपने कैमरों में कैद किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें