खांप पंचायतों पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में बाड़मेर के जोगाराम लेंगे हिस्सा
बाड़मेर
हरियाणा स्थित हिसार विश्वविद्यालय द्वारा 25-26 फरवरी 2014 को खांप पंचायतों पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में बाड़मेर के युवा लेखक और श्री किसान शोध संस्थान, बाड़मेर के सचिव जोगराम सारण को पत्र वाचन के लिए आमंत्रित किया गया है।
हिसार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस सेमीनार में जोगाराम सारण ‘पश्चिमी राजस्थान में पंचायती व्यवस्था’ विषय पर अपना शोध परक आलेख प्रस्तुत करेंगे। मीडिया में बहुचर्चित खांप पंचायतों की उपयोगिता के पक्ष और विपक्ष के विभिन्न पहलुओं पर आमंत्रित विद्वान इतिहासकार अपने मत प्रस्तुत करेंगे। इस दो सेमीनार में विद्वान इस विषय पर गहनता से विचार मंथन करेंगे।
सारण इससे पूर्व महाराजा सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो राष्ट्रीय सेमीनारों में हिस्सा लेकर जिले और समाज को गौरवान्वित कर चुके हैं। यह युवा लेखक अभी तीन पुरस्कारों का लेखन कार्य और दो पुस्तकों का संपादन कर चुका है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें