चुनाव तैयारियों में जुट जायें अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जयपुर,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री अशोक जैन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला चुनाव प्रबन्धन कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये हंै। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से इस संदर्भ में प्राप्त दिशा-निर्देशों की समयबद्घ पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जैन मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव - 2014 की व्यापक तैयारियों के बारे में चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की आवश्यकता तथा उपलब्धता की जानकारी देने के साथ ही वर्तमान में इनकी प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) के कार्य को समय पर पूरा करने के साथ ही इनकी सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिये जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करने, इसके लिए आवश्यक सामग्री तैयार करवाने, स्वीप कार्यक्रम में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका बढ़ाने के साथ ही महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसेडर्स की नियुक्ति और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर स्वीप प्रोग्राम के माध्यम से विशेष ध्यान देकर जागरूकता लाई जाये।
मुख्य निवार्चन अधिकारी ने मतदाता सूिचयों के अन्तिम प्रकाशन, त्रुटिरहित मतदाता सूूचियां तैयार करने, बूथ स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति तथा उनके नाम बेवसाइट पर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व सुनिश्चित किया जाये। जिलों में मतदाता केन्द्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं जैसे छाया, बिजली, पानी, आवश्यक दवाइयां तथा नि:शक्तजनों के लिए रेम्प की व्यवस्थाएं की जाए। इसके साथ ही वृद्घ असहाय व बच्चों को गोद में लाने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये।
जैन ने लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारियों को सफलतापूर्वक करने के लिए सभी जिलों को अपने जिले की चुनाव प्रबन्धन योजना बनाने तथा उसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये मॉनिटरिंग सेल की स्थापना करने के निर्देश दिये। लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाने के लिए वीडियोग्राफर्स की आवश्यकता, वाहनों की जरूरत, सेक्टर्स ऑफिसर्स की नियुक्ति, चुनाव कार्य करवाने के लिए राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारियों की सूचियां तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव तैयारियों के लिए सभी आवश्यक सामग्री का भण्डारण किया जाये तथा मतदान केन्द्र पर वोटिंग कम्पार्टमेन्ट्स के पुख्ता प्रबन्ध करते हुए एक प्रमाण पत्र भी भिजवाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने, वेबकास्टिंग के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना की व्यवस्था करने, चुनाव के लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देने के लिए समयबद्घ कार्यक्रम तैयार करने, चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिये आवश्यक स्टाप, अधिकारियों की नियुक्ति तथा चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के लिए उडऩदस्तों और निगरानी दलों का गठन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पेड न्यूज की मॉनिटरिंग तथा राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा जारी किये जाने वाले विज्ञापनों के लिए अधिप्रमाणन के लिये एम.सी.एम.सी का गठन तथा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और जिला स्तर पर मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाये। श्री जैन ने जिलेवार चुनाव तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेन्स में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ रेखा गुप्ता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री पी.सी. गुप्ता, विभाग के सलाहकार श्री आर.के. पारीक, वित्तीय सलाहकार श्री विमल गुप्ता, विशेषाधिकारी श्री एच.एस.गोयल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आई.टी.) श्री प्रमोद अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें