केश सब्सिडी खाते में नहीं आने पर डायल करे टोल फ्री नम्बर 
जयपुर
राजस्थान जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर पुरषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में उपभोक्ताओं के खाते में सीधे सब्सिडी ट्रांसफर करने की योजना के बारेें में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आयल कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की उपभोक्ताओं के खातों में केश सब्सिडी ट्रांसफर कराई जा रही है एवं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है। इस योजना में सिर्फ 0.2 प्रतिशत उपभोक्ताओं के खाते में केश सब्सिडी ट्रांसफर करने में कुछ परेशानी आ रही है जिसको जल्दी ही सही कराकर उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जायेगी। आयल कम्पनियों के अधिकारियों ने यह अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में मार्च 2014 तक 9 सिलेण्डर के स्थान पर 11 सिलेण्डर दिये जाने आदेश प्राप्त हो गये है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि यदि उपभोक्ताओं को कोई समस्या आ रही है तो आयल कम्पनी के टोल फ्री नम्बरों बी.पी.सी.--1800224344, आई.ओ.सी. 18002333555 सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा एच.पी.सी. के लिए 9414011244-राजीव भार्गव (एम) से सम्पर्क किया जा सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top