खत्री हुए सेवानिवृत, धोबी होगें मुख्य अभियन्ता

बाड़मेर 
जोधपुर डिस्काॅम संभाग बाड़मेर के मुख्य अभियन्ता पी.एम.खत्री अधिवार्षिकी आयु प्राप्त करने पर शुक्रवार को निगम सेवा से सेवानिवृत हुए। श्री खत्री ने वर्ष 1976 में राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल के रावतभाटा उपखण्ड से अपनी राजकीय सेवा प्रारंभ की। वे ब्यावर, बिलाड़ा, बायतु, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर एवं जोधपुर में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। श्री खत्री की सेवानिवृृति के अवसर पर आयोजित सादे समारोह में जोधपुर डिस्काॅम के उप निदेशक एम.एल.जोशी, करनेलसिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता श्री पे्रमजीत धोबी, श्री पन्नू, सहित निगम में कार्यरत विभिन्न टेªड युनियनों के पदाधिकारी एवं सैकड़ो श्रमिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को भारतीय मजदरू संघ के सोहनसिंह जेतमाल, इंटक के जेठाराम शर्मा तथा तकनीकी कर्मचारी यूनियन के आईदानसिंह ईंदा ने अपने विचार रखे। सेवानिवृत युनियन पदाधिकारी जगजीवनराम ने श्री खत्री का माल्यापर्ण किया। जितेन्द्र छंगाणी ने सेवानिवृृत अधिकारी के जीवन वृृंत का वाचन किया। बाड़मेर वृृत के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी ने मुख्य अभियन्ता (बाड़मेर संभाग) का कार्यभार ग्रहण किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top