ईमानदारी से कार्य कर पात्र लोगो को लाभान्वित करें: भडाना
जयपुर, 19 फरवरी। 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री हेमसिंह भडाना ने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए ईमानदारी से कार्य कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।भडाना बुधवार को अलवर जिले के राजगढ पंचायत समिति परिसर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिशा-निर्देश दे रहें थे। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंगल फेज हैण्ड पम्पों का विधुत कनेक्शन शीघ्र करे और मार्च माह तक सभी बकाया कनेक्शनों को जारी किया जाये । उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में विधुत ट्रासफार्मर खराब होता है या जल जाता है तो उसे तुरन्त बदला जाए और बिजली चोरी के मामलों पर सख्त कार्यवाही की जाये।
उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी के अन्तिम छोर पर भी पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करे, इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही कर नियमित जॉच की व्यवस्था करें । उन्होनें क्षेत्र में सिंगल फेज नलकूप लगाने मे कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त चिकित्सक किसी अन्य क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए हैं उनकी सूची बनाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे जिससे क्षेत्र में चिकित्सकों और ए.एन.एम. की कमी को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही राजगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ के न होने, सोनोग्राफी मशीन बन्द होने और 108 एम्बूलैन्स के खराब होने पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये ।
भडाना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को टहला से राजगढ़ सड़क का शीघ्र निर्माण कराने, क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त सडको पर पेच वर्क का कार्य समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यो में लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी । उन्होने सीडीपीओ को पोषाहार बनाने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये । उन्होनें पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में बढती वाहन और पशु चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगााने के लिए पुलिस गश्त बढाने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई मे अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम हरभान मीणा, पुलिस उपअधीक्षक राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top