बालश्रमिकों के चिह्नीकरण के लिए जिला कलक्टर ने दिए सघन अभियान के निर्देश 
नागौर,
जिले में बाल श्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों के चिह्नीकरण के लिए जिला प्रषासन सघन अभियान चलाएगा। पहले चरण में यह अभियान नागौर शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा। बुधवार को समेकित बाल संरक्षण ईकाई की बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. वीना प्रधान ने इस सम्बंध में निर्देष दिए। बैठक में तय किया गया कि इस अभियान के लिए तीन सदस्यीय एक संयुक्त दल बनाया जाएगा। इस दल में एक श्रम निरीक्षक के अलावा, बाल कल्याण समिति के सदस्य रेवतराम भादू और पुलिस उपनिरीक्षक परषुराम सदस्य होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि इस दल को चिह्नित किए गए बाल श्रमिकों की उम्र के प्रमाणन से लेकर वाहन आदि जैसी सभी सुविधाएं सम्बंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। 
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक को निर्देष दिए किए पालनहार योजना के लिए आए आवेदनों की जांच शीघ्र पूरी की जाए और जरूरतमंद बच्चों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना बेहद जरूरतमंद बच्चों के लिए है इसलिए समस्त अधिकारी पूरी संवेदनषीलता के साथ यह काम करें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top