आरोग्य मेला 28 फरवरी से जयपुर में 
जयपुर।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे की 60 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आयुर्वेद एवं अन्य भारतीय चिकित्सा पद्घतियों को बढ़ावा देने के लिए तथा आमजन तक इनके लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरोग्य मेला 2014 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 28 फरवरी से 3 मार्च 2014 तक जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में बुधवार को सचिवालय परिसर सभागार में आयुर्वेेद विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुश्री गुरजोत कौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उन्होनें मेला आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मेले को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार समिति, आमंत्रण समिति, सामान्य नियंत्रण कक्ष इत्यादि समितियों का गठन किया गया है। मेले में भारत सरकार के आयुष संस्थानों द्वारा आयुष पद्घतियों में नवीन शोध के प्रचार-प्रसार से आम लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
मेले में मधुमेह, चर्म रोग तथा अन्य बीमारियों के प्रति आमजन की जागरूकता हेतु व्याख्यानों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान उदर रोग, श्वसन रोग, जीवन शैली सम्बन्धी रोगों तथा अन्य कई रोगों के उपचार हेतु क्लिनिक भी चलाये जाएंगे जिन का आमजन लाभ ले सकेंगे।
बैठक मेंं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री ताराचंद मीणा एवं निदेशक आशुतोष गुप्ता सहित आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top