नमों टी स्टॉल का शुभारंभ,हुई चाय पर चर्चा नमों के साथ
समदड़ी। 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में कस्बे में चाय पर चर्चा नमों के साथ देशव्यापी कार्यक्रम के तहत नमों टी स्टॉल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमों टी स्टॉल के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि अब इस देश में एक चाय वाला प्रधानमंत्री बनने जा रहा है और हमें लोकसभा चुनावों में मिशन 25 को पूरा करके नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हमारा लक्ष्य है और हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सांखला ने बताया कि ऐसे स्टॉल सिवाना क्षेत्र और बाड़मेर जिले में और भी खोले जाएंगे एवं लोगों में ये संदेश दिया जाएगा की एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। इस अवसर पर,सरपंच बाबुलाल परिहार,पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल,सोहनसिंह भायल भाजयुमों अध्यक्ष,मांगीलाल रांकावत,खीमराज दवे,श्याम सुंदर दवे,रामसिंह करणौत,ठाकुर नटवरकरण,दयाल माली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top