बाडमेर बजरी की बाजार दर निर्धारित

बाडमेर। 
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर बजरी की बाजार दरों का तुरन्त प्रभाव से निर्धारण किया गया है।
आदेशानुसार पचपदरा, गुडामालानी/सिणधरी एवं सिवाना में बिना भराई शुल्क (without loading charges) 100 रूपये प्रति टन तथा भराई शुल्क सहित (without loading charges) 125 रूपये प्रति टन अधिकतम (pit mouth) बजरी की विक्रय दर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार बाडमेर में 425 रूपये प्रति टन, बालोतरा में 210 रूपये प्रति टन, बायतु में 420 रूपये प्रति टन, कल्याणपुर में 235 रूपये प्रति टन तथा सिवाना/समदडी में 210 रूपये प्रति टन अधिकतम बजरी की बाजार विक्रय दर निर्धारित की गई है।
जारी आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति अथवा ठेकेदार निर्धारित दरों से अधिक दर पर बजरी का विक्रय नहीं कर सकेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top