बाड़मेर कोर्ट से फ़िल्मी अंदाज में कैदी फरार 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के कोर्ट परिसर से फ़िल्मी अदाज में पेशी के लिए लाये गए आरोपी पुलिस को चकमा देकर प्लानिंग के तहत भाग गया और पुलिस वाले पिछे भागते रहे लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। 
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार कि आरोपी कवराराम जाट निवासी मिठड़ा बाड़मेर फ़ास्ट ट्रेक कौर्ट लाया गया। फिल्मी अदाज और पूर्व पालनिंग के तहत एक गाड़ी कोर्ट के पास खड़ी थी और आरोपी ने गाड़ी देखते ही मौका पाकर पुलिस वालो को चकमा देखकर भाग कर गाड़ी में बेठ गया और गाड़ी पहले से चालू थी और आरोपी के बेठे ही आरोपी के सहयोगियो ने गाड़ी को वहा से भगा कर ले गए और पुलिस वाले देखते रह गए जब तक उनको समझ में आता की ये क्या हो रहा तब तक आरोपी वहा से भाग गया। 
सूत्रो के मुताबिक आरोपी कवराराम जाट बाड़मेर सदर थानांतर्गत धारा 302, 307 के तहत जैल में था और शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था आरोपी जब पेशी के दोरान कोर्ट के पास पंहुचा तो पहले से खड़ी गाड़ी देखकर पुलिस को चकमा देकर गाड़ी में बेठ कर भाग गया और पुलिस कांस्टेबल पीछे भागे लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने चारो तरफ नाकांबदी कर दी है और शेष समाचार आने बाकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top