मोटर साईकिल चोर गिरफतार, दो दर्जन से ज्यादा मोटर साईकिले बरामद 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा उपखड में मोटर साईकिल चोरी की वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने पाच जनो को गिरफ्तार करते हुए 15 मोटर साईकिल को बरामद किया और चोरी की मोटरसाईकिलो को खरीदे वालो का भी पुलिस ने पर्दाफास किया। 
पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा पुलिस को मोटर साईकिल चोर गिरोह का भडाफोड़ते हुए शनिवार को पांच चोरो को गिरफ्तार कर उनसे 15 मोटर साईकिले बरामद की और अब तक कुल 40 मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है। इन चोरो से और भी चोरी का खुलासा होने कि सभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देषानुसार अमृतलाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा व सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम रावताराम स.उ.नि., सुखदेव कानि. 339, राकेश कुमार कानि. 1012, जसाराम कानि. 613 द्धारा पांच ओर मुलजिमानो को गिरफ्तार कर चोरी की 15 और मोटर साईकिले बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व मेें रावताराम स.उ.नि., सुखदेव कानि. 339, राकेष कुमार कानि. 1012, जसाराम कानि. 613 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर पूर्व में मोटर साईकल चोरी गैंग को दस्तयाब कर उनके कब्जा से चोरी की 25 मोटर साईकल बरामद की गई थी। गिरफ्तार मुलजिमानों से की गई पूछताछ क आधार पर मुलजिमान गोमदराम पुत्र कानाराम जाति मेगवाल उम्र 24 साल निवासी बाटाड़ू जोगाराम पुत्र वीरमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी लुनाड़ा बाटाड़ू, मगनखा पुत्र रतनखा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी बाटाड़ू . पुखराज पुत्र चनणाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी बाटाडू, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर व गणपतसिह पुत्र उगमसिह जाति राजपुरोहित उम्र 24 वर्ष निवासी लखा पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ करने कर कुख्यात मोटरसाईकिल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी झाख पुलिस थाना गिडा द्वारा बालोतरा से चोरी की गई मोटरसाईकलें खरीदना स्वीकार किया है। इस अभियान में अब तक टीम द्वारा कुल 40 मोटर साईकलें बरामद की जाकर 16 मुलजिमान गिरफतार किये जा चुके है। 10 मोटरसाईकिल और बरामद होने की संभावना है।
क्ुख्यात मोटरसाईकल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी झाख से गहन पुछताछ करने पर कस्बा बालोतरा मे कुल 50 मोटरसाईकल चोरी करने की वारदात अब तक स्वीकार की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top