चिकित्सा मंत्री ने 81 नयी '108 एम्बुलेंस' को किया रवाना
जयपुर।
चिकित्त्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को प्रात: 9.30 बजे स्वास्थ्य भवन से '108' धनवन्तरी आपातकालीन एम्बुलेंस योजना के तहत 81 नयी '108 एम्बुलेंस' को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इन्हें मिलाकर इस सेवा के तहत् प्रदेश में अब कुल 603 एम्बुलेंस हो गयी हंै।
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को '108 एम्बुलेंस' का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं इन वाहनों में सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस समय कुल 30 आपातकालीन '108 एम्बुलेंस' खराब होने के कारण सेवाएं नहीं दे रही हैं। खराब एम्बुलेंस वाहनों को यथाशीघ्र ठीक कराने एवं ठीक होने योग्य नहीं पाये जाने पर तत्काल कंडम घोषित कर नये एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दीपक उप्रेती, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सुनील धारीवाल, अतिरिक्त मिशन निदेशक एवं निदेशक आईईसी श्री नीरज के. पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा, निदेशक आर.सी.एच. डॉ. जे.पी.सिंघल, निदेशक एड्स डॉ.एस.एस.चौहान एवं एनआरएचएम परियोजना निदेशक यू.डी.$खान व सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top