हर एक की वोट की कीमत अमूल्य : विशाल
बाडमेर
स्वीप कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में जिलाकलेक्टर एंवम जिला निर्वाचन अघिकारी राजन विशाल के निर्देशो की अनुपालना में जिले में आयोजितछःदिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता प्रचार अभियान के दोरान आयोजित चूण्डा मंे आयोजित प्रचार कार्यक्रम के दौरान संरपच जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि हर एक की वोट की कीमत अमूल्य है । आने वाले लोक सभा चुनावो मे सभी को शतप्रतिशत मतदान के लिये संकल्प लेने की अपील की । ये अपील भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा आहोर पंचायत समिति के चूण्डा ग्रामपंचायत हाल में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में की ।
जीतेन्द कुमार ने ग्रामीणो को आव्हान किया कि मतदान के दौरान किसी भी लालच/भय/प्रलोभन में ना आकर अपनी मर्जी से मतदान अवश्य करें ।
इस अवसर पर युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने बताया कि पिछले बार मतदान करने से वंचित रह गये बीस प्रतिशत मतदाताओ की पहचान कर लोकसभा चुनावो मंे उनका मतदान अवश्य करावें । ताकि इस बार शतप्रतिशत मतदान हो सकें ।
कसाना ने ग्रामीणो से अपने बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क में अवश्य रहने की जरूरत बतायी ताकि मतदान के दौरान सूची इत्यादि की जांच अवश्य करें । जिससे सूची में आपका नाम किसी कारण वंश न छपा हो तो आप पुनः अपना नाम लिखवानेकी कार्यवाही भी करवा सकते है ।
इस अवसर पर ग्रामीणो की मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियो को डीएपी बाडमेर द्वारा पृरस्कृत किया गया । कार्यालय द्वारा अभियान के दौरान जालोर महोत्सव के अलावा ओडवाडा/जालोर/गेगावा/केशवाना/सफाडा सहित अनेक गांवो में मतदान जागरूकता पर विशेष जानकारी प्रदान की ।
सामाजिक सहायता एंवम भारत निर्माण फेस तीन पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय की बाडमेर एंवम जालोर इकाईयो द्वारा जालोर जिले के जालोर/आहोर/सायला ब्लाक के ओडवाडा/सफाडा सहित अनेक गांवो में सामाजिक सहायता कार्यक्रम एंवम भारतनिर्माण फेस तीन की योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो के प्रदान करने के साथ ग्रामीणो से क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने अपील करते हुये कहा कि योजनाओ का लाभ जागरूक होकर ही उठाया जा सकता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें