जब सड़क पर रहें, हमेशा कहे पहले आप: खान
जयपुर।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि सड़क पर सुरक्षा अत्यन्त आवश्यक है। कुछ लोग गैर जिम्मेदारी से पहले मैं की प्रवृत्ति के कारण स्वयं अथवा किसी अन्य चालक को दुर्घटना का शिकार बना देते हैं। इसी प्रवृत्ति को दूर करने के लिए इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम रखी गई है- जब सड़क पर रहें, हमेशा कहें-पहले आप जिससे आमजन की सड़क पर सुरक्षा बनी रहे तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
खान गुरुवार को यहां अमर जवान ज्योति पर आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सदा ही यह सोच रही है कि राजस्थान सड़क निर्माण में मॉडल स्टेट हो जिससे आमजन को सड़क पर सुगम यातायात मिल सके व सड़क पर किसी भी तरह की दुर्घटना न हो।
कार्यक्रम में खान ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया इसके बाद उपस्थित जनसमूह को सड़क पर वाहन चलाते समय स्वयं व दूसरों की जिन्दगी के लिए जागरूक होने का संकल्प दिलाया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 16 से 22 जनवरी तक संचालित होगा।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा थीम पहले आप पर विभिन्न तरह की झांकियां सजाई गर्इं। मोबाइल पर वार्ता के दौरान और नशे में वाहन नहीं चलाने, सुरक्षित ओवरटेकिंग, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, गलत पार्किंग न करने, मेडिकल व एम्बूलेंस सहायता से सम्बन्धित जानकारियों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गर्इं। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित ये झांकियां सप्ताह भर जयपुर शहर में भ्रमण कर जागरूकता का संदेश देगी।
इससे पहले खान ने पहले आप थीम पोस्टर का विमोचन किया एवं जन चेतना रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर हाथी व मोटर साइकिलों पर साहस दल के सदस्यों का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 1800 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त व प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा, वरिष्ठ अपर परिवहन आयुक्त पवन अरोड़ा, अपर परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा एच.पी.मिश्रा, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट विशाल बंसल भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें