राज्य में 21.50 लाख आवेदनों के साथ बना कीर्तिमान
जयपुर 16 जनवरी। 
राज्य में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं व अन्य मतदाताओं में लगी होड की वजह से ही कुल 21 लाख 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य में स्वीप कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरुप ही यह कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इनमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 5 लाख 14 हजार आवेदन पत्र शामिल हंै।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार 13 जनवरी 2014 तक जयपुर में सर्वाधिक 2 लाख 99 हजार 100 आवेदन पत्र नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त हुए हंै। इसी प्रकार अजमेर में 89 हजार 700, अलवर में 1 लाख 69 हजार, बांसवाड़ा में 45 हजार 200, बारां में 44 हजार 400, बाड़मेर में 56 हजार 500, भरतपुर में 62 हजार 600, भीलवाड़ा में 81 हजार 700, बीकानेर में 73 हजार 700, बूंदी में 31 हजार 400, चित्तौडग़ढ़ में 49 हजार, चूरू में 59 हजार 200, दौसा में 46 हजार 900, धौलपुर में 29 हजार 300, डूंगरपुर में 36 हजार 400, श्रीगंगानगर में 69 हजार 600 तथा हनुमानगढ़ में 60 हजार 600 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इसी प्रकार जैसलमेर में 21 हजार 800, जालोर में 40 हजार 400, झालावाड़ में 44 हजार 500, झुंझनंू में 63 हजार 700, जोधपुर में 1 लाख 31 हजार 200, करौली में 37 हजार 300, कोटा में 92 हजार 300, नागौर में 82 हजार 900, पाली में 44 हजार 500, प्रतापगढ़ में 15 हजार 800, राजसमंद में 26 हजार 800, सवाई माधोपुर में 35 हजार 100, सीकर में 94 हजार 100, सिरोही में 30 हजार 600, टोंक में 39 हजार 700 और उदयपुर में 1 लाख 8 हजार आवेदन पत्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त हुए है।
जैन ने बताया कि मतदाता सूची में नाम हटवाए जाने के लिए 2 लाख 69 हजार 400 और त्रुटियों को ठीक कराए जाने के लिए 2 लाख 86 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए हंै।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top