राजस्थान में राज्यसभा के लिए मतदान 7 फरवरी को
जयपुर। 
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। राजस्थान से राज्य सभा सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान सात फरवरी को होगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि चुनाव के सम्बन्ध में 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी होगी और 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य होगा तथा 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
सात फरवरी को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन सायं 5 बजे से मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा। दस फरवरी तक सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top