राजस्थान रोडवेज को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
जयपुर।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को वर्ष 2012-13 में न्यूनतम दुर्घटना एवं ग्रामीण परिवहन सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भास्कर ए. सावंत ने राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
25 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रोड फेडरेशन के साथ आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ट्रॉफी और दो लाख रुपये का चैक प्रदान किया गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात रोडवेज के प्रबंध निदेशक भास्कर ए. सावंत ने बताया कि राजस्थान रोडवेज को लगातार पिछले चार वर्षों से (2009-10, 2010-11, 2011-12 एवं अब 2012-13) न्यूनतम सड़क दुर्घटना दर के लिए यह अवार्ड तथा नकद पुरस्कार मिल रहा है। राजस्थान रोडवेज के बस चालक सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए दुर्घटना दर में लगातार कमी ला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के गैर शहरी क्षेत्रों विशेषकर ग्रामीण अंचलों में भी रोडवेज बसों की सेवाएं सराहनीय रही हैं और स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडर ट्रेकिंग क्षेत्र में गैर शहरी क्षेत्रों में करीब 4500 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसे अब राजस्थान रोडवेज 4001 से 10 हजार बसों की रेंज में शामिल हो गया है जो कि आन्ध्र प्रदेश के पश्चात देश में सबसे अधिक संख्या है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें