दोपहर को हुई 'बानो' की सुनवाई, शाम को पेंशन जारी
जयपुर। 
जिला कलक्टर नागौर, डॉ. वीना प्रधान के सामने बुधवार दोपहर पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आई जिले के ग्राम बाजरवाडा की बानो को शाम होते होते पेंशन के आदेश मिल गए।  
जिला स्तरीय विशेष जन-सुनवाई के दौरान बानो पत्नी जुल्फीकार ने शिकायत की थी कि पीपीओ जारी होने के बावजूद छह माह से उसे पेंशन नहीं मिल रही थी। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी नागौर को शिकायत का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करनेे के निर्देश दिए थे।
उपखण्ड अधिकारी नागौर ने बताया कि राशन कार्ड में बानो का नाम हुसैन बानो होने के कारण पेंशन अटकी हुई थी। उन्होंने बताया कि चूंकि दोनों नाम की महिला एक ही व्यक्ति है इसलिए शिकायत का तुरन्त निवारण करते हुए परिवादी को वृद्घावस्था पेंशन देने के आदेश तुरंत जारी कर दिए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top