पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के उप चुनाव 
बाडमेर। 
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओ में 30 नवम्बर, 2013 तक रिक्त हुए पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का उप चनुाव के लिए नियम 58 ए के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 30 जनवरी को जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख 3 फरवरी को अपरान्ह 3.00 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को की जाएगी। 5 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे तथा 5 फरवरी को अपरान्त तीन बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 14 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा तथा मतों की गणना 17 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से की जाएगी। उप प्रधान का चुनाव 18 फरवरी को होगा। इसी प्रकार पंच/सरपंच के उप चुनाव के लिए नियम 23 एवं 55 के अन्तर्गत 30 जनवरी को लोक नोटिस जारी कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 13 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से कीे जाएगी तथा इसी दिन अपरान्त 3.00 बजे तक अभ्यार्थिता वापिस ली जा सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 14 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतो की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 15 फरवरी को होगा।
उन्होने बताया कि जिले में सिवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या 09 व बायतु पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 तथा चैहटन पंचायत समिति में उपरला सरपंच, बाडमेर पंचायत समिति में हाथमा सरपंच व सिवाना पंचायत समिति में कोटडी सरपंच तथा बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 12, धोरीमना पंचायत समिति में सोनडी पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 7 व बिसारणियां पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 9, बायतु पंचायत समिति में खोखसर पश्चिम पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 6, भाडखा पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 2 व बायतु भोपजी पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 3 के रिक्त स्थानों पर उप चुनाव कराये जाएगें।

रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायत समिति सिवाना के पंचायत समिति सदस्य संख्या 9 एवं पंचायत समिति बायतु के पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निग आॅिफसर एवं सहायक रिटर्निग आॅफिसर नियुक्त किए गए है। आदेशानुसार सिवाना पंचायत समिति के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को रिटनिंग आॅफिसर एवं तहसीलदार सिवाना को सहायक रिटर्निग आॅफिसर तथा बायतु पंचायत समिति के लिए उपखण्ड मजिस्टेªेट बायतु को रिटर्निग आॅफिसर एवं तहसीलदार बायतु को सहायक रिटर्निग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उक्त रिटर्निग आूॅफिसर/सहायक रिटर्निग आॅफिसर को राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के आदेशानुसार पंचायत उप चुनावों में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने तथा 5 फरवरी तक पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र संबंधी कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top