
कोहरे में लिपटा रहा शहर
बाड़मेर
शहर समेत जिले भर में सर्दी के तेवर बरकरार है, लोग सर्दी से बचने के लिए तरह तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सुबह बाड़मेर शहर धुंध के आगोश में लिपटा रहा। अल सुबह से शहर में धुंध छाई रही, 12 बजे तक सूर्य ने बादलो में छिपा रहा और समाचार लिखे जाने तक छिपा रहा। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। सुबह सर्दी के तेवर तेज होने से लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। सुबह सर्दी का असर अधिक होने के कारण लोगों अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन किए। समाचार लिखे जाने तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और सर्द हवा ने थारवासियों को ठिठुराया और तापमान गिर कर 8.2 हो गया और बीते 24 घंटों में तापमान करीब 2 डिग्री गिरा, जबकि अधिकतम तापमान में 23.8 डिग्री रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें