एक मिनट में 2000 टिकट
जयपुर । 
रेल यात्रियों को अब तत्काल टिकट के लिए न दलालों की चंगुल में फंसना पड़ेगा और न साइट पर देर तक जूझना पड़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने तेजी से तत्काल टिकट उपलब्ध कराने के लिए अपनी वेबसाइट बदल दी है। नई साइट का नाम "आईआरसीटीसी लाइट" है। तत्काल टिकट लेने के मुख्य समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इस साइट पर कोई विज्ञापन और पॉपअप नहीं रहेगा। इंटरनेट पर कोड तेजी से स्वीकार होंगे और टिकट तेजी से बनेगा। 
एक मिनट में 2000 टिकट
ऎसे होगा लाभ

मुख्य साइट पर नई साइट का लिंक है, जिससे तत्काल टिकट लेने वाले सीधे "आईआरसीटीसी लाइट" पर पहुंच जाएंगे। हर मिनट 2000 टिकट बुक हो सकेंगे। इतना ही नहीं, नई साइट में कुछ नए सॉफ्टवेयर डाले गए हैं और सर्वरों की क्षमता भी बढ़ाई गई है। आईआरसीटीसी हर मिनट 7200 टिकट बुकिंग की क्षमता विकसित करने में लगा हुआ है। 

ये थीं परेशानियां

तत्काल और सामान्य टिकट की साइट एक रहने से सिस्टम पर लोड अधिक रहता था और इससे गति कम हो जाती थी।
टिकट बुक करते समय पूरी साइट ही क्रैश हो जाती थी और करीब 20 प्रतिशत यात्रियों को फिर प्रोसेस करनी पड़ती थी। 
एक मिनट से भी कम समय में सारे तत्काल टिकट हो जाते थे आरक्षित, दलाल करते थे तेज सॉफ्टवेयर और भुगतान व्यवस्था का प्रयोग।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top