संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
बाड़मेर
संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा गुरुवार को अपने वार्षिक निरीक्षण के तहत बाड़मेर पहुंचे और विभागीय कार्य प्रणाली का जायजा लिया। जोधपुर से आते वक्त एमपीटी नागाणा, उसके बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट और जेल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद संभागीय आयुक्त एमपीटी नागाणा पहुंचे, जहां जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा केयर्न कंपनी के अधिकारियों से तेल उत्पादन सहित अन्य जानकारियां ली। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद हेमंत गैरा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरू, एडीएम अरुण पुरोहित सहित अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कुछ शाखाओं का निरीक्षण भी किया।
जेल का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाड़मेर पहुंचने के बाद जिला कारागृह का निरीक्षण किया। जहां जेल उपाधीक्षक प्रदीप लखावत, एसडीएम राकेश शर्मा के साथ जेल में सुरक्षा मापदंड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। इस दौरान जेल उपाधिक्षक ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी है, जिसको लेकर काफी परेशानी होती है। इसके अलावा जेल का निरीक्षण कर अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें