
घनश्याम तिवाड़ी विधानसभा के सभापति नियुक्त
जयपुर।
14वीं राजस्थान विधानसभा के दूसरे दिन चार विधायकों को सभापति नियुक्त किया गया। ये चारों विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल का सदन की कार्यवाही में सहयोग करेंगे। इसके तहत भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी, राव राजेन्द्र सिंह, किरण माहेश्वरी और प्रद्युम्न सिंह को सभापति बनाया गया है।
घनश्याम तिवाड़ी जयपुर के सांगानेर, राव राजेन्द्र सिंह शाहपुरा, किरण माहेश्वरी राजसमंद से भाजपा और प्रद्युम्न सिंह राजाखेड़ा से कांग्रेस विधायक है। इन चारों को विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मनोनीत किया। गौरतलब है कि 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 21 जनवरी को शुरू हुआ था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें