भगत की कोठी स्टेशन पर वाटर कूलर का हुआ शुभारम्भ
जोधपुर 
राजस्थान के जोधपुर ज़िले के भगत की कोठी स्टेशन पर वाटर कूलर का शुभारम्भ मंड‌ल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा द्वारा किया गया । 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के बताया कि नाकोड़ा प्रोपर्टी डीलर के श्री पारसमल पारख, रतन तथा बंसत पारख द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाटर कूलर लगाया गया है । इस वाटर कूलर का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा द्वारा दोपहर 3 बजे किया गया तथा यात्री सुविधा हेतु समर्पित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक श्री रुपेश सिघंवी , जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । श्री राजीव शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर डायल –ए- व्हील चेयर सेवा शुरु कर दी गई है तथा एस्केलेटर व लिफ्ट भी शीघ्र ही लगाने के प्रयास किये जा रहे है । इस वाटर कूलर से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली मुनाबाव लिंक एक्सप्रेस के यात्रियों को भी सुविधा रहेगी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top