मोबाइल में बैटरी की जगह सोने के बिस्किट

मोबाइल में बैटरी की जगह सोने के बिस्किट
 जयपुर। 
कस्टम विभाग ने शनिवार को मस्कट से आई फ्लाइट के एक यात्री से 100-100 ग्राम वजनी सोने के दो बिस्किट बरामद किए। ओमान एयरवेज के विमान में मस्कट से सवार हुआ नागौर जिले का यह यात्री मोबाइल फोन में बैटरी की जगह बिस्किट रख कर ला रहा था। इनकी कीमत करीब पांच लाख रूपए आंकी गई है। विभाग ने बिस्किट जब्त कर यात्री पर सीमा शुल्क चोरी के आरोप में 4.50 लाख रूपए की कस्टम ड्यूटी और जुर्माना लगाया है।

उपायुक्त कस्टम्स होनहार सिंह मीणा ने बताया, विभाग को काफी समय से मोबाइल फोन से सोने की तस्करी किए जाने का शक था। इस आधार पर विदेश से आने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन पर खास नजर रखी जा रही थी। यात्री के सामान में दो नए मोबाइल फोन पर ही शक हुआ तो तलाशी लेने पर बिस्किट मिले।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top