डीसीपी के गनमैन को कुचलने का प्रयास
जयपुर।
सीकर रोड पर खेतान हॉस्पिटल चौराहे के पास एक कार ड्राइवर ने डीसीपी वेस्ट की मौजूदगी में उनके गनमैन को कुचलने का प्रयास किया। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन अपना मामला होने के कारण पुलिस इसे दबाए बैठी थी। इस सम्बंध में मुरलीपुरा थाना पुलिस ने टक्कर मारने, कार से चढ़ाकर मारने का प्रयास करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है और आरोपी कार ड्राइवर को तलाश रही है।
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि डीसीपी वेस्ट डॉ. रवि गुरूवार रात करीब 9 बजे चौमूं से जयपुर लौट रहे थे। वे मुरलीपुरा में बीआरटीएस कॉरिडोर में घुसी एक कार का पीछा करने लगी, तभी सामने से दूसरी कार आ गई। डीसीपी के ड्राइवर ने वाहन सामने लगाकर कार रोक ली।
डीसीपी के गनमैन को कुचलने का प्रयासरूकते ही गनमैन बनवारी जाट नीचे उतरा तो कार ड्राइवर ने बैक गियर लगाया और दो किलोमीटर तक इसी तरह चलाता रहा। डीसीपी के ड्राइवर ने उसे खेतान हॉस्पिटल चौराहे पर रोक लिया। यहां गनमैन बनवारी जैसे ही वाहन से नीचे उतरा, कार ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। गनमैन डिवाइडर पर गिरा तो उसने कार चढ़ाने का प्रयास किया और भाग निकला। इसके तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार ड्राइवर नहीं मिला। 

एक साल पहले ही बेच दी थी कार
टक्कर से घायल गनमैन को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि वाहन नम्बर के आधार पर पुलिस वैशाली नगर में कार मालिक के पास पहुंची तो पता चला कि उसने कार एक साल पहले ही बेच दी थी। अब कार के नए मालिक का पता कर रही है ताकि आरोपी ड्राइवर को तलाशा जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top